पश्चिमी एशिया में इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद से एक युद्ध की संभावना की सुगबुगाहट बढ़ गई है। ईरानी नौसेना ने इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर के मालवाहक जहाज को कब्जे में किया है, जिसके साथ 16 भारतीय सवार हैं। यह जहाज दिल्ली और तेहरान के राजनयिक चैनलों के जरिए ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है ताकि भारतीयों की सुरक्षित रिहाई की जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जहाज भारत की ओर बढ़ रहा था और इसमें कुल 25 क्रू मेंबर मौजूद हैं। ईरानी नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में भारत की ओर आ रहे इस्राइली अरबपति के इस जहाज को अपने कब्जे में लिया।
ईरानी नौसेना ने यह कार्रवाई तब की है जब 12 दिन पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इस्राइल की ओर से हमला किया गया था। इस हमले के बाद से ही ईरान बौखलाया हुआ है और इसे ईरानी धरती पर हुए हमले के बराबर बताया जा रहा है।